Saturday , May 4 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / तीर्थपुरोहितों की चेतावनी हल्के में नहीं लेना चाहते सीएम धामी

तीर्थपुरोहितों की चेतावनी हल्के में नहीं लेना चाहते सीएम धामी

देहरादून। देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर तीर्थपुरोहितों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है। बीते रोज तीर्थपुरोहितों ने चेतावनी देते हुए पांच नवंबर को केदारनाथ दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का विरोध करने का ऐलान किया है। जिसे धामी सरकार किसी भी तरह से हल्के में नहीं लेना चाहती है। यही वजह है कि बुधवार को मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी तीर्थ पुरोहितों को मनाने के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत व सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे। यहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर फिर तीर्थ पुरोहितों से बातचीत की। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री का खुलकर स्वागत किया। जिससे ऐसा लग रहा है कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों का गुस्सा कुछ शांत हो गया है। जिससे यह माना जा सकता है कि आगामी पांच नवंबर को पीएम मोदी के दौरे पर तीर्थपुरोहितों का विरोध टल गया है।  वहीं केदारनाथ में पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू, अपर मुख्य सचिव गृह आनंद बर्द्धन समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की पुख्ता तैयारियां करने के निर्देश दिए। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच नवंबर को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। वे केदारनाथ धाम में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही वे धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी सुबह साढ़े सात बजे धाम में पहुंचेगे और करीब 11 बजे लौट जाएंगे। इस अवसर के लिए उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की ओर से मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply