Thursday , April 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : एक बार फिर डोली धरती, यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके

उत्तराखंड : एक बार फिर डोली धरती, यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके

पिथौरागढ़। उत्तराखंड में एक बार फिर धरती हिली है। पिथौरागढ़ जिले में आज सुबह 10.03 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 दर्ज की गई है। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले में स्थित धारचूला तहसील से 19 किमी दूर बताया जा रहा है। ये इलाका नेपाल और चीन सीमा से लगता है। जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
इससे पहले 12 फरवरी को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 4.1 दर्ज की गई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप का केंद्र होने की सूचना मिली थी। गुरुवार को जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बताया जा रहा है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप तीव्रता 5.3 थी। भूकंप का केंद्र केंद्र ताजिकिस्तान में था। हिमालय की गहराई में लगातार हलचल जारी है। इसकी वजह से संवेदनशील जोन में मौजूद उत्तराखंड के अनेक हिस्सों में अलग-अलग समय पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply