Tuesday , March 26 2024
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / उत्तराखंड : एक बार फिर भूकंप के झटके से डोली धरती, इतनी थी तीव्रता

उत्तराखंड : एक बार फिर भूकंप के झटके से डोली धरती, इतनी थी तीव्रता

उत्तरकाशी। गुरूवार की रात उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 बताई जा रही है। आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के अनुसार जनपद की किसी भी तहसीलों से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। बता दें कि उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला खतरे के जोन-5 के अंतर्गत आता है। इस लिहाज से यह पूरा जिला भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील जिला है। यहां समय समय पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं। इससे पहले 12 दिसंबर को भी उत्तरकाशी में भूकंप आया था। तब भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई थी।

गौरतलब है कि प्रदेश का उत्तरकाशी जिला भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है। भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील उत्‍तरकाशी भूकंप के जोन 4 व 5 में स्थित है। बता दें कि 20 अक्टूबर 1991 में उत्तरकाशी के भूकंप ने देश दुनिया को हिला कर रख दिया था। उत्तराखंड के इतिहास में उत्तरकाशी का भूकंप राज्य की बड़ी आपदाओं में से एक है। इस भूकंप में तब हजारों लोगों की मौत हो गई थी और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ था। 20 अक्टूबर 1991 में उत्तरकाशी में आए भूकंप की तीव्रता 6.8 आंकी गई थी।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply