देहरादून : मां ने साइकिल खरीदकर देने से मना किया तो युवती ने लगाई फांसी
team HNI
April 15, 2022
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून
16 Views
देहरादून। साइकिल खरीद कर न दिये जाने से आहत एक युवती ने फांसी लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। बेटी के इतना बड़ा कदम उठाने के बाद से माता-पिता व परिजनों को बुरा हाल है।
परिजनों के अनुसार वंदना उर्फ रीना ने अपनी मां से साइकिल खरीदकर देने को कहा था। मां ने साइकिल लाने से मना कर दिया तो आवेश में आकर रीना ने खुद को कमरे में बंद किया और पंखे पर चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पुलिस पहुंची। चिकित्सक द्वारा जांच करने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
suicide 2022-04-15