Sunday , April 14 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / नरेंद्रनगर विकासखंड में चार मकान क्षतिग्रस्त

नरेंद्रनगर विकासखंड में चार मकान क्षतिग्रस्त

  • चारों को परिवारों को अन्यत्र किया शिफ्ट
  • गंगा और उसकी सहायक नदिया उफान पर
  • नौडू काटल गांव में पैदल पुल और पानी का स्रोत बहा
  • बिजली के खंभे बहे, 40 खेतों को पहुंचा नुकसान

देहरादून। करीब 13 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नरेंद्रनगर विकासखंड के नदी-नाले उफान पर हैं। हेंवल नदी में आए उफान से नौडू काटल गांव में पैदल पुल और पानी का स्रोत बह गया है। दोगी पट्टी के मंजियाडी गांव में और तिमली में चार आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इन मकानों के परिवारों के अन्यत्र शिफ्ट किया गया है।

मंजयाडी गांव बरसाती नालों में भारी उफान आने ग्रामीणों के 35 से 40 खेत बह गए हैं, जबकि कई खेतों में मलबा भर गया है। कृषि भूमि को भारी नुकसान पहुंचा है। बिजली के खंभे बहने से गांव में बिजली गायब है। उधर, शिवपुरी से दिल्ली को जोड़ने वाला मोटर मार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया। पैदल रास्ते, सड़क मार्ग और पुल बह जाने से क्षेत्र का संपर्क पूरी तरह से ऋषिकेश से कट गया है।
ऋषिकेश में गंगा और उसकी सहायक नदियां चंद्रभागा, सोंग उफान पर हैं। ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग तोता घाटी और कौड़ियाला, कुंजापुरी के समीप मलबा आने से बंद हैं। सभी वाहनों को मुनिकीरेती के भद्रकाली में रोक दिया गया। शासन की ओर से एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन दल को अलर्ट किया गया है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply