Friday , April 19 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड के सीएम चेहरे पर सस्पेंस बरकरार!

उत्तराखंड के सीएम चेहरे पर सस्पेंस बरकरार!

सियासत की शतरंज

  • दिल्ली में गृह मंत्री शाह के घर भाजपा नेताओं की बैठक खत्म, दावेदारों की बढ़ीं धड़कनें
  • कल देहरादून में होगी विधायक दल की बैठक, उसी समय घोषित होगा मुख्यमंत्री का नाम

देहरादून। आज रविवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के घर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत, पुष्कर सिंह धामी, मदन कौशिक और रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ उत्तराखंड में सरकार गठन पर चर्चा करने पहुंचे थे, लेकिन बैठक में किसी एक नाम पर सर्वसम्मति नहीं बन पाई। जिसके बाद उत्तराखंड में आज रविवार को होने वाली विधायक दल की बैठक टाल दी गई है। इसके साथ ही बैठक में यह तय किया गया कि कल यानी सोमवार को विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी।
बैठक के बाद उत्तराखंड के कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड भाजपा विधायक दल की बैठक कल सोमवार शाम देहरादून में होगी। वह अब देहरादून के लिए रवाना हो रहे हैं। वहीं मदन कौशिक ने बताया कि सभी नेताओं से सुझाव लिए गए है। कल बैठक में नेता का नाम तय होगा। सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर शपथ लेंगे। फिर विधानसभा में विधायकों की शपथ होगी। इससे मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है। सीएम की कुर्सी की दौड़ में धामी, सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, ऋतु खंडूड़ी के साथ ही दिलीप सिंह रावत का भी चर्चाओं में शामिल है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply