Wednesday , April 24 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हल्द्वानी : सेवा समाप्त करने पर डीआरडीओ अस्पताल के 114 कर्मियों ने किया प्रदर्शन

हल्द्वानी : सेवा समाप्त करने पर डीआरडीओ अस्पताल के 114 कर्मियों ने किया प्रदर्शन

  • बागेश्वर में सेवा विस्तार की मांग को लेकर उपनल कर्मियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

हल्द्वानी/बागेश्वर। हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज के जनरल बिपिन चंद्र जोशी कोविड 19 डीआरडीओ अस्पताल के 114 कर्मचारियों की आज शुक्रवार को सेवा समाप्त कर दी गई है। जिसके बाद आउटसोर्स कर्मचारियों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर अपनी बहाली की मांग की।
निकाले गये कर्मचारियों का कहना है कि वो लैब टेक्नीशियन, वार्ड अटेंडेंट, समेत कई पदों पर पिछले 3 महीने से काम कर रहे हैं। कोरोना काल में उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं और अब उन्हें एक झटके में बाहर कर दिया गया है। आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना काल में उन्हें डीआरडीओ अस्पताल में काम करने के लिए 3 महीने के लिए रखा गया था। जहां उनसे डीआरडीओ अस्पताल के साथ-साथ सुशीला तिवारी अस्पताल में भी काम लिया गया।
उस दौरान उनसे कहा गया था कि डीआरडीओ के अस्पताल खत्म होने के बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में शामिल कर दिया जाएगा, लेकिन उन्हें बाहर का रास्ता दिखा गया है। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में अपनी मांगों को लेकर वो अपना धरना प्रदर्शन आगे भी जारी रखेंगे।
इस मामले में राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अरुण जोशी का कहना है कि शासन के निर्देश पर इन कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से 3 महीने के लिए रखा गया था। जिसकी अवधि 31 मार्च को समाप्त हो गई है। जिसके बाद कर्मचारियों की सेवा को खत्म किया गया है। शासन से अगर आदेश जारी होगा तो फिर से उन कर्मचारियों को रखा जाएगा।
उधर बागेश्वर में कोरोना काल में उपनल के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत तैनात कर्मचारियों ने सेवा विस्तार की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। नाराज कर्मचारियों ने उन्हें विभाग में रिक्त पदों पर तैनाती देने की मांग की है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े कर्मचारी आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में फार्मासिस्ट, डाटा ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन, पर्यावरण मित्र, स्टाफ नर्स की तैनाती की गई। सभी ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। अब मानदेय बढ़ाने के बजाय उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी हो रही है। यह उनके साथ अन्याय है। उन्होंने विभाग में रिक्त पड़े पदों पर उन्हें तैनात करने की मांग की है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply