Wednesday , April 24 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत

उत्तराखंड: सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत

रामनगर। कानिया चौराहे पर आज सुबह स्कूल बस और बाइक की भिड़ंत में जवान की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह ग्राम करनपुर निवासी 23 वर्षीय हिमांशु मेहरा पुत्र त्रिलोक सिंह मेहरा ग्राम कानियां से बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी बीच करनपुर इंटर कॉलेज के समीप एक स्कूल बस के चालक ने तेज व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक पर टक्कर मार दी। जिसमें हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि हिमांशु मेहरा हिमाचल में पैरा कमांडो के पद पर तैनात था। जवान परिवार में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए छुट्टी पर घर आया था। घटना के बाद फौजी के परिजनों में मातम मचा हुआ है। वहीं सैन्य कर्मी के मामा राजेंद्र ने बताया कि मृतक पैरामिलिट्री में पैरा कमांडो के पद पर लेह लद्दाख में तैनात था और वह 29 नवंबर को छुट्टी पर कराया था। मृतक का छोटा भाई सचिन भी सेना में है। और वर्तमान में कुल्लू में तैनात है। वहीं मामले में कोतवाली के एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply