Wednesday , April 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देवभूमि का लाल कर रहा कमाल

देवभूमि का लाल कर रहा कमाल

पौड़ी गढ़वालः उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ी खेलों में अपने हुनर का लोहा पूरे विश्व में मनवा रहे हैं। एक बार फिर देवभूमि के बेटे ने उत्तराखंड का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। दरअसल नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप मे जयदीप रावत ने स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड गौरान्वित किया है। इससे पहले एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में मुक्केबाजी में जयदीप रावत ने रजत पदक जीता था। वहीं संयुक्त अरब अमीरात के फुजैराह शहर में आयोजित एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में एशिया के 28 देशों के मुक्केबाजों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता 66 किलो भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए जयदीप रावत ने कजाकिस्तान के मुक्केबाज को हराकर रजत पदक भारत के नाम किया। इससे पहले जयदीप विश्व स्तर पर हंगरी में आयोजित प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीत चुके हैं। जिला स्तर पर एक स्वर्ण, राज्य स्तर पर दो स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक भी जयदीप के नाम हैं। वर्तमान में जयदीप रावत पुणे की टीम से खेलते हैं।

पौड़ी गढ़वाल पैठाणी के मूल निवासी जयदीप रावत

पौड़ी गढ़वाल पैठाणी के मूल निवासी जयदीप रावत ने संसाधनों की कमी के बावजूद कम उम्र में कई उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। जयदीप रावत का परिवार थैलीसैंण ब्लॉक के पैठाणी गांव में रहता है। वहीं जयदीप गढ़वाल ब्वॉयज स्पोर्टस कंपनी लैंसडौन के छात्र हैं। मुक्केबाजी से जयदीप का विशेष लगाव रहा है, और अपने खेल को निखारने के लिए वो लगातार मेहनत कर रहे हैं। जयदीप के पिता जगदीश सिंह रावत और शिक्षक डा. देवकृष्ण थपलियाल के साथ-साथ स्थानीयों ने जयदीप की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए इसे प्रदेश के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण बताया।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply