Tuesday , March 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में पांव पसार रहा लंपी वायरस, सड़कों पर छोड़ रहे संक्रमित पशु

उत्तराखंड में पांव पसार रहा लंपी वायरस, सड़कों पर छोड़ रहे संक्रमित पशु

देहरादून। उत्तराखंड में कई मवेशियों की मौत और सैकड़ों मवेशियों के संक्रमित होने से लंपी बीमारी ने मवेशियों पर हमला बोल दिया है। देहरादून जिले में लंपी वायरस के संक्रमण से छह पशुओं की मौत हो गई। इसके साथ मौत का आंकड़ा 110 हो गया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विद्यासागर कापड़ी ने बताया कि श्यामपुर और हरबटपुर में दो-दो, गुजराड़ा और सहसपुर में एक-एक पशु की मौत हुई है। अभी तक जिले में करीब 36 हजार पशुओं को वैक्सीन लग चुकी है। रानीपोखरी में सर्वाधिक पशुओं की मौत बीमारी से हुई है, प्रेमनगर और विकासनगर क्षेत्र में भी संक्रमण बढ़ रहा है। जिले में संक्रमित करीब चार हजार पशुओं में से तीन हजार पूर्ण रूप से ठीक हो चुके हैं।देहरादून में दुधारू पशुओं के लिए बेहद खतरनाक लंपी वायरस चरम पर है। पशुपालन विभाग की वैक्सीन लगाने और दवा वितरण की बेहद सुस्त रफ्तार के कारण जहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालात ये बन गए हैं कि पशुपालक दूसरे पशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए संक्रमित पशुओं को सड़कों पर छोड़ रहे हैं। ऐसे में आवारा पशुओं में भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है। राज्य में लगातार बढ़ रहे लंपी वायरस को लेकर वन विभाग भी सतर्क हो गया है। चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन डा. समीर सिन्हा ने कार्बेट,राजाजी सहित सभी पार्कों,जू, सेंक्चुरियों और डिवीजनों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आसपास के इलाकों में इस बीमारी के फैलने पर भी नजर खरने को कहा गया है।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply