उत्तराखंड : डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं को टैबलेट के लिए अगले माह मिलेगा पैसा
team HNI
February 21, 2022
उत्तराखण्ड, एजुकेशन, चर्चा में, देहरादून, राज्य
56 Views
देहरादून। महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को दस मार्च के बाद टैबलेट के लिए पैसा दिया जाएगे। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. पीके पाठक के मुताबिक सभी डिग्री कॉलेजों को इसके लिए पैसा दिया जा चुका है। आचार संहिता लगने की वजह से इसमें देरी हुई है। राजकीय महाविद्यालयों के एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से मुफ्त टैबलेट दिए जाने हैं। पूर्व में हुई घोषणा के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी।
चुनाव से पहले महाविद्यालयों को इसका बजट जारी कर दिया गया था, लेकिन आचार संहिता की वजह से छात्र-छात्राओं को अब तक मुफ्त टैबलेट के लिए पैसा नहीं मिल पाया है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. पीके पाठक के मुताबिक आचार संहिता खत्म होते ही छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट के लिए पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।
COLLEGE STUDENTS uttarakhand 2022-02-21