Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : कारगिल शहीद की बेटी की शादी बनी यादगार, विदाई में लगे भारत मां के जयकारे

उत्तराखंड : कारगिल शहीद की बेटी की शादी बनी यादगार, विदाई में लगे भारत मां के जयकारे

पिथौरागढ़। कारगिल शहीद गिरीश सिंह सामंत की बेटी को विवाह के बाद भारत मां के जयकारे के साथ विदाई दी गई। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने बेटी को हर सुख-दु:ख में साथ खड़ा रहने का भरोसा देते हुए विदा किया। बेटी की विदाई भारत माता के जयकारों के साथ हुई। इस दौरान शादी में शामिल हर मेहमान की आंखें नम हो गई। इस शादी को पूर्व सैनिक संगठन ने खास बना दिया। बेटी को पिता की कमी महसूस नहीं होने दी। कहा सभी पूर्व सैनिक शहीद की बेटी के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। कारगिल युद्ध के दौरान देश की रक्षा के लिए शहीद गिरीश सिंह सामंत की बेटी मेनका का विवाह देहरादून के सिंघनीवाला निवासी भुवनेश्वरी और दर्शन सिंह धपोला के पुत्र रोहित धपोला के साथ हुआ। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मेजर ललित सिंह, उपाध्यक्ष मयूख भट्ट सहित अन्य सदस्यों ने दुल्हन को आशीर्वाद दिया। विदाई के समय भारत माता की जय के नारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। इससे दुल्हन बनी मेनका और उनकी मां शांति सामंत शहीद को याद कर भावुक हो गईं।। सोरघाटी में यह पहला मौका था जब किसी शहीद की बिटिया को भारत माता की जय के बीच विदा किया हो।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply