Wednesday , April 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / सूर्य ग्रहण देखने नीर झरना के पहाड़ी पर गया युवक, खाई में गिरकर मौत

सूर्य ग्रहण देखने नीर झरना के पहाड़ी पर गया युवक, खाई में गिरकर मौत

ऋषिकेश। बीती देर रात ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीर गड्डू के समीप खाई में गिरने से राजस्थान निवासी एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा स्कूटी रपटने के बाद हुआ, जब युवक खुद को संभालने के लिए सड़क किनारे खड़ा हो गया। तभी उसे चक्कर आ गया और सीधे खाई में जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान निवासी पलाश अपने एक साथी के साथ सूर्य ग्रहण देखने नीर झरना के पहाड़ी पर गया था। वापस आते समय उनकी स्कूटी फिसल गई। जिस कारण स्कूटी पर सवार दोनों युवक सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए। दोनों को हल्की चोटें आई थी, लेकिन खाई से निकलने के बाद पलाश को चक्कर आ गया। जिससे वो सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरा। वहीं, हादसे की सूचना के बाद एसडीआरएफ यानी राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम को गहरी खाई और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू करने में काफी मशक्कत करने के बाद युवक को खाई से बाहर निकाला और मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। जहां से उसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply