Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून में आखिर क्यों ‘भूख हड़ताल’ पर बैठा ये डॉगी?

देहरादून में आखिर क्यों ‘भूख हड़ताल’ पर बैठा ये डॉगी?

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार को एक डॉगी आर्कषण का केंद्र बन गया। उसके बारे में सुनकर लोग उसे देखने गांधी पार्क पहुंचने लगे। दरअसल यहां पिछले 10 दिन से कुछ युवा धरने पर बैठे हुए हैं। उनके साथ ही यह डॉगी भी धरने पर बैठा है। इस डॉगी का नाम गब्बर है।

जानकारी के मुताबिक चार साल पहले  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम में निकाली गई भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। लेकिन जॉइनिंग न होने पर पिछले उक्त युवा पिछले एक महीने से धरने व अनशन कर रहे है।

सोमवार को धरना कर रहे एक युवाओं के साथ एक डॉगी भी साथ अनशन पर बैठ गया। बताया गया कि गब्बर सोमवार को सुबह आठ बजे से बिन कुछ खाए-पिए उनके साथ गांधी पार्क के बाहर अनशन पर बैठा रहा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित सहायक लेखाकार परीक्षा रद्द करने, शिक्षक भर्ती में शामिल करने और साल भर नौकरी समेत विभिन्न मांगों को लेकर पीआरडी जवानों का भी सोमवार को गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन किया।

अभ्यर्थी विनोद गैरोला ने बताया कि पिछले 10 दिनों से वह और अन्य युवा गांधी पार्क में धरने पर बैठे हैं और रोजाना यह डॉगी इनके पास आता है।

जो लोग यहां रोजाना धरने पर बैठ रहे हैं, उन्होंने ही इस डॉगी का नाम गब्बर रखा है।

सोमवार को यह डॉगी इनके पास आकर बैठ गया है और उसने सुबह से कुछ नहीं खाया है।

अभ्यर्थियों ने बताया कि खाने की चीजें देने के बावजूद भी गब्बर ने कुछ नहीं खाया।

ये भी पढ़ें..

गोरखपुर: विधायक विनय शंकर तिवारी और पूर्व सांसद कुशल तिवारी को बसपा ने पार्टी से किया निष्कासित

हमसे फेसबुक में जुड़ने के लिए यहाँ click करे

About team HNI

Check Also

Election 2024: पीएम मोदी इस दिन उत्तराखंड में भरेंगे चुनावी हुंकार, यहां करेंगे जनसभा को संबोधित

देहरादून। उत्तराखंड में पहले चरण के साथ ही 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के …

Leave a Reply