Wednesday , April 24 2024
Breaking News
Home / दिल्ली / दिल्ली में कोरोनावायरस के 56 नए केस, 24 घंटे में एक भी मौत नहीं

दिल्ली में कोरोनावायरस के 56 नए केस, 24 घंटे में एक भी मौत नहीं

दिल्ली में आज बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटों में 56 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 0.1 फीसदी है. वहीं, सक्रिय मरीजों की बात करें तो आज आए आंकड़े के बाद यह 361 पर पहुंच गया है.

होम आइसोलेशन में 155 कोरोना संक्रमित मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.025 फीसदी है. वहीं कोरोना से रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

24 घंटे में सामने आए 56 नए मामले के बाद दिल्ली में अब तक सामने आए कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 14,40,388 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना ने अब तक दिल्ली में 25,093 मरीजों की जान ली है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण को हराकर 66 मरीज स्वस्थ हुए हैं. कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए लोगों का कुल आंकड़ा 14,14,934 पर पहुंच गया है.

वहीं, दिल्ली में बीते 24 घंटे में 58,483 (RTPCR टेस्ट 45,772 एंटीजन 12,711) लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है. जिसके बाद दिल्ली में टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,00,03,718 पर पहुंच गया है. राज्य में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 117 है और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

ये भी पढ़ें..

 दिल्ली में 7 दिनों के लिए स्कूल- सरकारी ऑफिस सब बंद

हमसे फेसबुक में जुड़ने के लिए यहाँ click करे

About team HNI

Check Also

जेल से ही चलेगी दिल्ली की सरकार, ED हिरासत से अरविंद केजरीवाल का दूसरा निर्देश…

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के मुखिया भले ही ED हिरासत में हो, लेकिन काम …

Leave a Reply