Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / कोटद्वार : बेस अस्पताल में एक और डॉक्टर मिला पॉजिटिव!

कोटद्वार : बेस अस्पताल में एक और डॉक्टर मिला पॉजिटिव!

  • राजकीय बेस चिकित्सालय स्टाफ में लगातार चौथे दिन भी एक डॉक्टर में संक्रमण की पुष्टि के बाद अब तक सात हुए कोरोना संक्रमित  

कोटद्वार। शहर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि बेस अस्पताल भी बीमार पड़ने लगा हैं। राजकीय बेस चिकित्सालय स्टाफ में लगातार चार दिनो से कोई न कोई पॉजेटिव मिल रहा है। पहले दिन दो नर्स, दूसरे दिन एक महिला डॉक्टर, एक आया व एक सफाई कर्मचारी, तीसरे दिन धुलाई का ठेकेदार और आज मंगलवार को एक चिकित्सक में कोरोना की पुष्टि हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वागेश काला ने बताया कि रेपिट एंटीजन टेस्ट में आज मंगलवार को अस्पताल के एक और डॉक्टर में कोरोना के लक्षण मिले हैं। जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यहां कोरोना के मरीजों को इलाज काफी समय से किया जा रहा है। फिलहाल चिकित्सक को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है । आपको बता दें कि ये टेस्ट उन लोगों का होता है जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं पाए जाते हैं।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply