Wednesday , May 1 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / अब कांग्रेस में ऐतिहासिक बदलाव की तैयारी!

अब कांग्रेस में ऐतिहासिक बदलाव की तैयारी!

लिखी जा रही परिवर्तन की पटकथा

  • नए तरीके से नया अध्यक्ष चुनेगी पार्टी, ऑनलाइन होगी वोटिंग
  • ऑनलाइन वोटिंग से राहुल गांधी की मुसीबत बढ़ने के आसार

नई दिल्ली। तमाम कयासों और विरोधाभासों से जूझ रही कांग्रेस अब अपने नए पार्टी अध्यक्ष को चुनने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है। पार्टी अपना नया अध्यक्ष चुनने के लिए ऑनलाइन वोटिंग कराने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कांग्रेस के प्रतिनिधियों को जल्द ही डिजिटल वोटर कार्ड जारी किए जाएंगे।हालांकि इसके नतीजों पर अभी से संदेह के बादल गहराने लगे हैं और इससे भावी अध्यक्ष के रूप में देखे जा रहे राहुल गांधी की मुसीबतें भी बढ़ सकती हैं। सियासी हलकों में अभी से यह कयासबाजी भी शुरू हो गई है कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का भी हो सकता है।    
कांग्रेस के नये अध्यक्ष के चुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने करीब 1500 कांग्रेसियों की सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए उसने कांग्रेस की सभी इकाइयों से प्रतिनिधियों की तस्वीरें भेजने के लिए कहा है। गौरतलब है कि कांग्रेस में नए पार्टी अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी की वापसी देखी जा रही है, लेकिन ऑनलाइन वोटिंग उनके रास्ते में बाधा भी साबित हो सकती है।
पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में अगर ऐसा होता है तो इसे कांग्रेस में बड़े उलटफेर की तरह देखा जाएगा। अगर राहुल दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाते हैं तो इससे यह संकेत जाएगा कि वह पार्टी में निर्विवाद नेता हैं और सबसे ज्यादा लोकप्रिय भी हैं। हालांकि कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए ऑनलाइन वोटिंग ने कई बड़े सवाल भी खड़े कर दिए हैं। सबसे पहला सवाल यह है कि अगर राहुल गांधी की टक्कर में कोई मैदान में उतरता है तो क्या होगा?
दरअसल ऐसी स्थिति में केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण को आम चुनावों की तरह पूरा सेटअप तैयार करना होगा। इसमें मतदान प्रक्रिया से लेकर जगह और मतदान की तारीख तक तय करनी होगी। डिजिटल चुनाव प्रक्रिया में जुटे एक नेता ने बताया कि हम पूरी तैयारी कर रहे हैं और किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि दो राज्यों को छोड़कर हमें देश के अन्य हिस्सों से प्रतिनिधियों की सूची मिल चुकी है। जब निर्वाचक मंडल की तैयारियां पूरी हो जाएंगी तो पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष को सूचना दे दी जाएगी। 
पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस प्रतिनिधियों की सूची में वही नाम शामिल हैं जो 2017 में राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाते वक्त थे। हालांकि इस सूची को अपडेट करने का काम चल रहा है। प्रतिनिधियों को जारी किए जाने वाले आईडी कार्ड पर बारकोड होगा, जिसमें मतदाता की पूरी जानकारी होगी। यह कदम चुनाव में गलतियों को कम करने के मकसद से उठाया गया है। यह चुनाव पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी की जगह नियमित अध्यक्ष चुनने के लिए कराया जाएगा। इसमें नए अध्यक्ष का कार्यकाल दो साल तय किया गया है। ऐसे में अगला पार्टी अध्यक्ष 2022 में चुनाव जाएगा। 

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply