Sunday , May 5 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में आजीविका एप लांच, मनरेगा के कार्यदिवस बढ़ाकर 150 करें जाएगें:त्रिवेन्द्र

उत्तराखंड में आजीविका एप लांच, मनरेगा के कार्यदिवस बढ़ाकर 150 करें जाएगें:त्रिवेन्द्र

देहरादून-सचिवालय में सोमवार को राज्य रोजगार गारंटी परिषद की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में जल्द मनरेगा कार्यदिवस की अवधि 100 से बढ़ाकर 150 की जाएगी। इसके लिए राज्य फंड से धनराशि की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्यों की जिला स्तर पर प्रत्येक 15 दिन में समीक्षा की जाए।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उत्तराखंड आजीविका एप को लांच करते हुए निर्देश दिए कि राज्य एवं जिला योजना में विभागों द्वारा जो कार्य प्रस्तावित किए जाते हैं उन्हें प्राथमिकता पर मनरेगा से कराया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य में मनरेगा के तहत कुल 12 लाख 19 हजार जॉब कार्ड बने हैं। पिछले एक साल में जॉबकार्ड धारकों की संख्या 2 लाख 66 हजार बढ़ी है। मनरेगा में भुगतान व जॉबकार्ड सत्यापन के मामले में उत्तराखंड दूसरे स्थान पर है।

About team HNI

Check Also

Uttarakhand Board Result 2024: कल घोषित होगा परीक्षा परिणाम, इस लिंक से कर पाएंगे चेक

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी होगा। कल …

Leave a Reply