Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उपनल में प्रवासियों और बेरोजगार को भी मिलेगा रोजगार

उपनल में प्रवासियों और बेरोजगार को भी मिलेगा रोजगार

देहरादून। अब गैर सैन्य पृष्टि भूमि वाले लोगों को भी उपनल के माध्यम से रोजगार मिल सकेगा। आउटसोर्स सेवाओं में उपनल फार्मूला तैयार कर रही है। स्वास्थ्य एवं हाउस कीपिंग समेत कुछ सेवाओं के लिए पहले उपनल सैनिक कल्याण निदेशालय की मदद से पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को मौका देगा। उनके उपलब्ध न होने पर उपनल में रजिस्टर्ड प्रवासी और स्थानीय बेरोजगारों का चयन होगा। उपनल के एमडी अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर पीपीएस पाहवा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उन्हीं लोगों को पात्र माना जाएगा जिनका 31 मार्च 2021 तक रजिस्ट्रेशन होगा। इसके लिए उपनल की वेबसाइट भी अपडेट की जा रही है। जिसमें अब अर्द्धसैनिक बल प्रवासी-बेरोजगारों के रजिस्ट्रेशन का फार्मेट जोड़ा जा रहा है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply