Wednesday , April 17 2024
Breaking News
Home / उत्तरप्रदेश / यूपी-दिल्ली में और जहरीली हुई हवा, जानिए कैसे हुआ ये

यूपी-दिल्ली में और जहरीली हुई हवा, जानिए कैसे हुआ ये

ठंड बढ़ने के साथ ही उत्तर भारत के राज्यों में प्रदूषण का स्तर भी बढने लगा है। दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार सुबह को स्माग काफी ज्यादा था, जिस वजह से सड़कों पर ड्राइव करते समय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक्‍यूआई लेवल कल की तुलना में अधिक दर्ज किया गया है।

इसी तरह उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में एक्‍यूआई स्तर बढ़ा है हालांकि बिहार के जिलों में इसमें आज कल की अपेक्षा थोड़ी कमी नजर आई है। यूपी और दिल्ली के इलाकों में एक्‍यूआई बेहद खराब से गंभीर  स्तर पर रिकार्ड किया गया है।

सेंट्रल पाल्‍यूशन कंट्रोल बोर्ड के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह आठ बजे दिल्‍ली के आनंद विहार इलाके में एक्‍यूआई लेवल 453 दर्ज किया गया है। इसी तरह से जहांगीरपुरी में 449, बवाना में 405, सीआरआरआई मथुरा रोड पर भी एक्‍यूआई गंभीर स्तर पर रहा, यहां एक्‍यूआई लेवल 371 दर्ज किया गया। इसके अलावा चांदनी चौक में 426, आईजीआई एयरपोर्ट में 388, इभास दिलशाद गार्डन में 360, आईटीओ में 406, जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम में एक्‍यूआई लेवल 402 दर्ज किया गया है।

उत्तर प्रदेश के भी ज्यादातर इलाकों में हवा का प्रदूषण स्तर काफी अधिक रहा। आगरा के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई स्तर 416 से 441 तक रिकार्ड किया गया है। बुलंदशहर में 428, बागपत में 446, गाजियाबाद में 440-480 के बीच, फिरोजाबाद में 407, हापुड़ में 427, लखनऊ 174-360, कानपुर में 275-324, ग्रेटर नोएडा में 381-418, मेरठ 283-350, व्रंदावन में 436, नोएडा में 406-434 तक एक्‍यूआई का स्‍तर रिकार्ड किया गया है।

इसी तरह से दिल्‍ली से सटे हरियाणा के अंबाला में एक्‍यूआई का स्‍तर खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है, यहां एक्यूआई 290 रहा। बहादुरगढ़ में 362, भिवानी में 365, चरखी दादरी 384, बल्‍लभगढ़ 409, फरीदाबाद 374-423, गुरुग्राम 332-375, पानीपत 387, जिंद में 369 रिकार्ड किया गया।

ये भी पढ़ें..

तिहाड़ जेल की हालत दयनीय, जेल में हो रही हत्याएं

हमसे फेसबुक में जुड़ने के लिए यहाँ click करे

About team HNI

Check Also

जेल से ही चलेगी दिल्ली की सरकार, ED हिरासत से अरविंद केजरीवाल का दूसरा निर्देश…

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के मुखिया भले ही ED हिरासत में हो, लेकिन काम …

Leave a Reply