Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / नैनीताल : प्रमाणपत्र में गड़बड़ी मिलने पर अतिथि शिक्षक निलंबित

नैनीताल : प्रमाणपत्र में गड़बड़ी मिलने पर अतिथि शिक्षक निलंबित

नैनीताल। प्रदेश में शिक्षकों पर लगातार गाज गिर रही है, चाहे वो सरकारी हो या फिर अतिथि शिक्षक। ऐसा ही एक मामला अब नैनीताल जिले में ओखलकांडा ब्लॉक में तैनात अतिथि शिक्षक का सामने आया है। जिसमे अतिथि शिक्षक के इंटरमीडिएट के प्रमाणपत्र में गड़बड़ी पाई गई है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी एचबी चंद ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
डीईओ ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय पोखरी मल्ली ओखलकांडा ब्लॉक में शोभा मेवाड़ी वर्ष 2013 से अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत थीं। उन्होंने पीलीभीत उत्तर प्रदेश से वर्ष 2007 में इंटर उत्तीर्ण का प्रमाणपत्र लगाया था। उनके प्रमाणपत्रों की यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय बरेली से जांच कराई गई तो इंटर का प्रमाणपत्र प्रमाणित नहीं हो सका। उनका अनुक्रमांक सही नहीं पाया गया। जिसके बाद प्रमाणपत्र प्रमाणित न होने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply