Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पूरे पिंडर घाटी में बिजली की आंख मिचैली व लो-वोल्टेज आम बात

पूरे पिंडर घाटी में बिजली की आंख मिचैली व लो-वोल्टेज आम बात

  • 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के बच्चों को पढ़ाई हो रही बाधित
  • अभिभावकों ने जल्द समाधान नहीं होने पर दी चक्काजाम की चेतावनी

ग्वालदम। पूरे पिंडर घाटी में बिजली की आंख मिचैली और लो-वोल्टेज की समस्या आम बात हो गई है। आए दिन बिजली की आंख मिचैली से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन स्थानीय बिजली निगम के कर्मचारिचों को इस समस्या का समाधान करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई देती है। क्षेत्र में अक्सर लो-वोल्टेज की समस्या रहती है। बिजली की रोशनी इतनी कम रहती है कि बिजली का होना न होने के बराबर ही है। लो-वोल्टेज के कारण मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की लो-वोल्टेज होने से बैंकों, फोटो स्टेट और कई प्रमाण पत्र बनावाने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी शीतल सिंह गड़िया, राजेंद्र सिंह नेगी, प्रकाश कुनियाल, सीमा देवी, दुला राम देवराड़ी आदि ने बताया कि इन दिनों स्कूल के बच्चे 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी चल रही है। लेकिन, बिजली की आंख मिचैली और लो-वोल्टेज की परेशानी से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। क्षेत्र वासियों ने बिजली निगम से लो-वोल्टेज और बिजली की आंख मिचैली से निजात दिलाने की मांग की है। क्षेत्रवासियों ने बिजली की समस्या से जल्द निजात नहीं दिलाने पर चक्काजा और प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply