Wednesday , April 24 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हल्द्वानी : कुमाऊंनी शैली में भव्य बनेगा सदियों पुराना तहसील भवन

हल्द्वानी : कुमाऊंनी शैली में भव्य बनेगा सदियों पुराना तहसील भवन

  • आयुक्त कुमाऊं मंडल अरविन्द सिह ह्यांकी ने की इस नये भवन के निर्माण के लिए सर्वे आदि की समीक्षा
  • बताया कि तहसील भवन के साथ ही परिसर मेें बनेंगे राजकीय कार्यालय और शापिंग कॉम्पलेक्स

हल्द्वानी। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में सदियों पुराना तहसील भवन जल्द ही कुमाऊंनी शैली पर आधारित भव्य तथा आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा।
इस दिशा में प्रशासनिक स्तर कवायद शुरू हो गई है। इस नये भवन के निर्माण के लिए की जा रही कार्यवाही तथा सर्वे आदि की समीक्षा आयुक्त कुमाऊं मण्डल अरविन्द सिह हृयांकी ने सोमवार को शिविर कार्यालय में की। उन्होंने बताया कि तहसील भवन के साथ ही परिसर मेें विभिन्न राजकीय कार्यालयों तथा शापिंग काम्पलैक्स भी बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में नवीन तहसील भवन निर्माण मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल है। इस भवन के निर्माण के 21 करोड की डीपीआर लोनिवि द्वारा बनाकर शासन को भेज दी है।

अब अत्याधुनिक तहसील भवन के साथ ही परिसर में आफिस काम्पलैक्स एवं शापिंग काम्पलैक्स निर्माण का सर्वे कर प्लान जिला विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी भवनों का निर्माण कार्य पीपीपी मोड में कराये जायेंगे ताकि इस महत्वपूर्ण कार्य योजना में सरकार के ऊपर वित्तीय बोझ न पडे।
हृयांकी ने बताया कि तहसील परिसर मे आधुनिकतम तहसील भवन के साथ जो आफिस काम्पलैक्स बनाया जायेगा उसमें महानगर मे किराये पर चल रहे राजकीय कार्यालयों को स्थानान्तरित किया जायेगा। इससे सरकार को राजस्व की बचत होगी तथा जनसाधारण को एक ही परिसर मे सभी कार्यालय मिलने से उनके धन एवं समय की बचत भी होगी। उन्होंने जिलाधिकारी सविन बंसल, जिला विकास प्राधिकरण व लोनिवि के अधिकारियोें के साथ बैठक करते हुये तहसील भवन आफिस काम्पलैक्स, शापिंग काम्पलैक्स, अधिकारी कर्मचारियों के आवास डिजाइन प्लान पर विस्तृत चर्चा कर कई सुझाव दिये।

उन्होने कहा कि भवनो के निर्माण में भवन बाइलाॅज पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही भवन अत्याधुनिक, रोशनी व हवादार बनाये जायें। उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण रोहित मीणा व सचिव पंकज उपाध्याय ने हल्द्वानी तहसील भवन, आफिस काम्पलैक्स, आफिसर्स एवं स्टाफ आवास, डीडीए काम्पलैक्स का डाटा प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्लान प्रस्तुत किया, जिस पर विस्तृत चर्चा की गई। आयुक्त ने लोनिवि अधिकारियो को निर्देश दिये कि वे जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठ कर तहसील भवन मानचित्र मे जो अन्य सुविधायें जोडनी हैं, उन्हें भवन बाईलाॅज सहित समाहित कर लें। बैठक में अपर आयुक्त संजय खेतवाल, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, मुख्य अभियन्ता लोनिवि दीपक यादव, अधिशासी अभियन्ता एचएस रावत आदि मौजूद थे। 

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply