Monday , April 29 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / राजकीय आईटीआई गैरसैंण में संचालित होंगे ये शानदार कोर्स

राजकीय आईटीआई गैरसैंण में संचालित होंगे ये शानदार कोर्स

देहरादून। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गैरसैंण के सम्बन्ध में उच्च अधिकार प्राप्त समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान, समिति द्वारा राजकीय आईटीआई, गैरसैंण के निर्माण कार्य के पुनरीक्षित आगणन लागत रू 489.39 लाख के कार्यों को स्वीकृति दी गई। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में वर्तमान एवं भविष्य की आवश्यकताओं के देखते हुए कोर्सेज चलाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजकीय आईटीआई गैरसैंण में स्मार्टफोन टेक्नीशियन, कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क प्रोग्रामिंग सहित मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रीशियन एंड इलेक्ट्रिकल जैसे कोर्सेज शुरू किए जाएं।
मुख्य सचिव ने कहा कि आईटीआई में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम होने चाहिए जो वर्तमान एवं भविष्य की आवश्यकता के अनुरूप हों और जिनसे युवाओं को तुरन्त रोजगार मिल सके। इस अवसर पर सचिव सौजन्या, एस.ए. मुरुगेशन सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply