Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / आज विधानसभा भवन देहरादून में लहराया 101 फीट ऊंचा तिरंगा

आज विधानसभा भवन देहरादून में लहराया 101 फीट ऊंचा तिरंगा

देहरादून। आज शुक्रवार को विधानसभा भवन देहरादून में 101 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का ध्वजारोहण उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किया गया। इस दौरान पुलिस के जवानों ने धुन के साथ ध्वजारोहण स्तंभ के शीर्ष तक राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण कराया और तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर अग्रवाल ने स्विच दबाकर झंडे का आरोहण किया एवं झंडे को सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान से पूरा परिसर गूंज उठा।
गौरतलब है कि इसी साल 22 जुलाई को तिरंगा अंगीकार दिवस के अवसर पर विधानसभा परिसर में 101 फीट ऊंचा ध्वज लगाने की घोषणा प्रेमचंद ने की थी। यह तिरंगा झंडा 101 फीट ऊंचा 20 फीट चौड़ा और 30 फीट लंबा बनाया गया है। इसके साथ  झंडे के लिए फोकस्ड लाइट्स भी लगाई गयी है। इसका सीधा फोकस  तिरंगे पर पड़ेगा। हाइमास्क पोल पर लाइट लगाने के बाद रात की रोशनी में देश का राष्ट्रीय ध्वज खूबसूरत नजर आएगा।
इस अवसर पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, महिला विकास मंत्री रेखा आर्य, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, विधायक हरबंस कपूर, सहदेव पुंडीर, खजान दास, ऋतु खंडूरी भूषण, बिशन चुफाल, गोपाल रावत, संगठन मंत्री अजय, वायु सेना से अलका शर्मा, नौसेना के अधिकारी एनएस पठानिया, महानिरीक्षक इंटेलिजेंस पुलिस अंशुमान, महानिरीक्षक कार्मिक पुलिस पुष्पक ज्योति, महिला आयोग की अध्यक्ष विजया बड़थ्वाल, बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष उषा नेगी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष नरेश बंसल, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष मूरत राम शर्मा, मेयर सुनील उनियाल गामा, राज्य स्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, युवा कल्याण के उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत आदि मौजूद थे।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply