Saturday , April 27 2024
Breaking News
Home / अल्मोड़ा / उत्तराखंड की बेटी अदिति ने इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता सिल्वर

उत्तराखंड की बेटी अदिति ने इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता सिल्वर

अल्मोड़ा। देवभूमि की उभरती बैडमिंटन स्टार अदिति भट्ट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देवभूमि और देश का नाम रोशन करते रजत पदक जीता। हंगरी के बुडाओ में 46वीं विक्टर एफ जेड हंगेरियन इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में अदिति ने भारत की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन किया और देश का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीत लिया। अदिति की इस शानदार उपलब्धि से ही उनके क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई है।यह जानकारी देते हुए राज्य बैडमिंटन संघ के प्रांतीय सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि हंगरी में आयोजित हुई बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 के सेमीफाइनल में अदिति ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में अदिति की टक्कर हमवतन तान्या हेमंत से हुई थी। जिसे अदिति ने कड़ी टक्कर के उपरांत 23-21, 16-21 व 21-19 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में अदिति भट्ट का मुकाबला चाइना तायपी की वेन छु शू से हुआ।मुकाबला टक्कर का था मगर अदिति को 21-16,11-21 व 7-21 से हार का सामना करना पड़ा।अदिति को सीनियर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहली बार पदक प्राप्त हुआ है। अदिति ने पिछले महीने आयोजित हुए उबेर कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था। खेल में शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत अल्मोड़ा के नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, राम अवतार, प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक, गोकुल मेहता, एएनएस रजवार, हेम तिवारी, जगमोहन फत्र्याल, जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा, स्मृति नगरकोटी, डॉ. अखिलेश ने अदिति भट्ट सहित उनके माता-पिता तथा कोच को बधाई दी है। उनके गृह जनपद अल्मोड़ा में भी जश्न मनाया जा रहा है। अदिति अल्मोड़ा जिले में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply