Tuesday , April 30 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / आज से होगा वैक्सीनेशन के लिए किशोरों का रेजिस्ट्रेशन

आज से होगा वैक्सीनेशन के लिए किशोरों का रेजिस्ट्रेशन

देहरादून। कोरोना को मात देने के लिए किशोरों को तैयार करने की कवायद आज से शुरू हो जाएगी। पीएम मोदी के एलान के बाद 15 से 18 साल के किशोरों को तीन जनवरी से कोवैक्सीन लगेगी। देहरादून जिले में 15-18 साल के डेढ़ लाख किशोरों को स्कूल-कालेजों में टीका लगाया जाना है। इसके लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन की प्रकिया की जाएगी। www.cowin.gov.in पर शाम 5 बजे से रेजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी। 50 पर्सेंट स्लॉट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से भरे जाएंगे। बाकी केंद्रों पर पहुंचकर पंजीकरण कराने वालों के लिए रिजर्व होंगे। किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए हर केंद्र पर अलग काउंटर बनाए जाएंगे। सरकारी और निजी स्कूलों को भी वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है। सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि इस चरण में उन सभी किशोरों को टीका लगाया जाएगा, जिनका जन्म वर्ष 2007 में या 2007 से पहले हुआ है। टीका लगवाने के लिए सभी किशोरों को पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या स्कूल आइ कार्ड दिखाना होगा। स्कूल आइ कार्ड के साथ मोबाइल साथ में लाना अनिवार्य होगा। किशोरों को टीका उनके विद्यालय में लगाया जाएगा, जो किशोर विद्यालय नहीं जा रहे हैं, वे जनपद के अन्य कोविड टीकाकरण केंद्रों में जाकर आनस्पाट पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते हैं। इसके लिए कोविन पोर्टल पर जाकर आनलाइन पंजीकरण कर स्लाट भी बुक कर सकते हैं। बच्चे के लिए स्लाट बुक करने की प्रक्रिया भी वैसी ही है, जैसे की वयस्कों के लिए है।विद्यालयों में टीका लगवाने के लिए अभिभावक अपने बच्चों के स्कूल से संपर्क कर सकते हैं। ऐसे किशोर जो वर्तमान में किसी स्कूल में पंजीकृत नहीं हैं, उन्हें जनपद के अन्य कोविड टीकाकरण केंद्रों मेें जाकर आनस्पाट पंजीकरण करवाकर टीका लगवाया जाएगा। ऐसे किशोर जो जनपद में रह रहे हैं, पर भारत के अलावा किसी अन्य देश के नागरिक हैं, वह अपना पासपार्ट दिखाकर जनपद के कोविड टीकाकरण केंद्रों में जाकर आनस्पाट पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दिनेश चौहान ने बताया कि किशोरों के टीकाकरण की पूरी तैयारी कर दी गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित किया गया है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply