Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / अल्मोड़ा / शिप्रा नदी में गिरा ट्रक, चालक की मौत

शिप्रा नदी में गिरा ट्रक, चालक की मौत

  • तीखे मोड़ संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

अल्मोड़ा। शनिवार सुबह अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर रातीघाट के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर नीचे शिप्रा नदी के समीप जा गिरा। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों ने ट्रक के अंदर फंसे वाहन चालक के शव को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। ट्रक चालक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यूके 02 सीए 0419 का चालक निर्माण सामग्री ले हल्द्वानी से पहाड़ क्षेत्र की ओर रवाना हुआ। रातीघाट के समीप पहुंचा ही था कि तीखे मोड़ पर संतुलन खो बैठा। इसके चलते ट्रक दो सौ मीटर नीचे शिप्रा नदी के समीप जा गीरा। वाहन के गिरने की आवाज सुन आस-पास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। चैकी पुलिस को सूचना दी गई। एसडीआरएफ प्रभारी लाल सिंह भी मय टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लोगों की मदद से दो सौ मीटर नीचे एसडीआरएफ व पुलिस के जवानों ने ट्रक के अंदर फंसे वाहन चालक के शव को बमुश्किल बाहर निकाला। घंटे भर चले अभियान के बाद वाहन चालक के शव को हाइवे तक लाया जा सका। दुर्घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं वाहन दो हिस्सों में बंट गया है। पुलिस शासन वाहन चालक की शिनाख्त में जुट गया है। दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम भी लग गया। पुलिस टीम ने बमुश्किल यातायात सुचारू करवाया।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply