Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / एम्स ऋषिकेश खरीद घोटाला : सीबीआई को सहायक प्रोफेसर के पास मिली विदेशी शराब की खेप

एम्स ऋषिकेश खरीद घोटाला : सीबीआई को सहायक प्रोफेसर के पास मिली विदेशी शराब की खेप

ऋषिकेश। यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 4.41 करोड़ रुपये की मशीन खरीद में धांधली के मामले में जांच कर रही सीबीआई ने माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सहायक प्रोफेसर के पशुलोक विस्थापित क्षेत्र के निर्मल बाग स्थित आवास से बड़ी मात्रा में विदेशी ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की है।सीबीआई के डिप्टी एसपी की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आबकारी विभाग ने सहायक प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मशीन खरीद में हुई धांधली के मामले में सीबीआई मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।जांच एजेंसी की कार्रवाई के दौरान टीम ने एम्स के कई अधिकारियों से लंबी पूछताछ की। स्विपिंग मशीन की खरीद में घोटाले और फर्जी ढंग से मेडिकल स्टोर स्थापित करने के मामले में पांच अधिकारियों समेत नौ लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज है।सीबीआई टीम को प्रोफेसर बलराम जी ओमर के आवास से भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली। इस पर सीबीआई के डिप्टी एसपी राजीव चंदोला की सूचना पर आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। प्रेरणा ने बताया कि सहायक प्रोफेसर के सरकारी आवास से विदेशी ब्रांड की शराब की खेप बरामद हुई हैं। सभी शराब की बोतल विदेशी ब्रांड की हैं। बरामद शराब जब्त कर बलराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।भ्रष्टाचार के अधिकांश मामलों में तत्कालीन निदेशक और वित्त विभाग के अधिकारी की भूमिका संदेह के घेरे में है। एम्स में वर्ष 2018 में स्वीपिंग मशीन और फर्जी ढंग से मेडिकल स्टोर स्थापित कर केंद्र सरकार को 4.41 करोड़ की चपत लगाने का मामला भी तत्कालीन निदेशक और मौजूदा वित्त अधिकारी के कार्यकाल का है। निदेशक की संस्तुति और वित्त सलाहकार की राय पर ही एम्स में सामान की खरीद और ठेके दिए जाते हैं। संस्थान में स्थायी और अस्थायी नियुक्ति भी निदेशक की संस्तुति के बिना नहीं की जा सकती हैं। एम्स में भ्रष्टाचार के नित नए आयाम गढ़े जा रहे थे और तत्कालीन निदेशक और वित्त विभाग के आला अधिकारी इससे बेखबर थे, यह बात किसी को भी हजम नहीं हो रही है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply