Wednesday , March 27 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में गुरुवार को मिले 946 कोरोना मरीज, कुल संख्या हुई 22180

उत्तराखंड में गुरुवार को मिले 946 कोरोना मरीज, कुल संख्या हुई 22180

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आकड़ा 22180 हो गया है। राज्य में गुरुवार को 946 नए मरीज मिले हैं वहीं नौ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई हैं और 508 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में कुल सक्रिय मामले 6871 हैं। कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 14945 है। देहरादून जिले में 272 कोरोना मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 194,  हरिद्वार में 134, नैनीताल में 105, उत्तरकाशी में 50, अल्मोड़ा में 48, टिहरी में 37, पौड़ी में 31, पिथौरागढ़ में 28,रुद्रप्रयाग में 24, चंपावत में 20, चमोली और बागेश्वर में एक-एक कोरोना मरीज मिला है।
गुरुवार को नौ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई हैं। इसमें एम्स ऋषिकेश में पांच, सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में तीन और बेस अस्पताल कोटद्वार में एक संक्रमित ने दम तोड़ा है। इन्हें मिला कर मरने वालों की संख्या 300 हो गई है। 
इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 39 लाख 36 हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है। जबकि अब तक 68,472 लोगों की मौत हुई है। देश भर में इन दिनों रोज़ाना 11 लाख से ज़्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट हो रहे हैं।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply