Saturday , April 13 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / दून : ओएनजीसी अस्पताल के एसएमओ पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

दून : ओएनजीसी अस्पताल के एसएमओ पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

रोज बढ़ रहा खतरा

  • जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया भर्ती  
  • अस्पताल या अन्य जगह उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन कराने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

देहरादून। ओएनजीसी अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिससे वहां हड़कंप मच गया है। जिसके बाद उन्हें राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। कोरोना के स्टेट कोआर्डिनेटर एवं दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉक्टर एनएस खत्री ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार ओएनजीसी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी जीएमएस रोड स्थित कॉलोनी में रहते हैं। कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर 59 वर्षीय चिकित्सा अधिकारी ने डॉक्टरों से चेकअप कराया था। 
कोरोना का संदेह होने पर 12 तारीख को उन्होंने  अधिकृत निजी लैब से कोरोना सैंपल की जांच कराई। जांच में कोरोना की पुष्टि होने के बाद अस्पताल में भी हड़कंप मच गया।  सूत्रों के अनुसार अस्पताल या अन्य जगह उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि वह इस अवधि में किन-किन लोगों से मिले हैं। 

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply