Thursday , May 2 2024
Breaking News
Home / अल्मोड़ा / उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला

  • आज प्रदेश में 109 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हारे
  • लगातार बढ़ रहे हैं संक्रमित, आज 7749 कोरोना के नये पाॅजिटिव आए

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। आज फिर से कोरोना के पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। कोई भी दिन ऐसा नहीं है, जिस दिन 100 से अधिक मरीजों की मौत नहीं हो रही हो। आज बुधवार को भी 109 कोरोना के संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद मौतों की संख्या पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बुधवार को पूरे प्रदेश में 7749 कोरोना के नये पाॅजिटिव मरीज आए हैं। जबकि 77082 एक्टिव केसेज है। जिनका प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरोना के नये संक्रमित मरीजों की संख्या में हमेशा की तरह आज भी राजधानी देहरादून टाॅप रही। यहां 2352 नये मरीज पाए गए। प्रदेश के मैदानी जिलों में पहाड़ी जिलों की अपेक्षा अधिक कोरोना के संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं। हालांकि दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों तक कोरोना वायरस पहुंच चुका हैं। यहां भी पहली लहर की तुलना में अधिक लोग कोराना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। उधमसिंहनगर 924, हरिद्वार 913, नैनीताल 886, उत्तरकाशी 592, पौड़ी 427, टिहरी 385, रुद्रप्रयाग 232, अल्मोड़ा 305, चमोली 203, चंपावत 200, पिथौरागढ़ 173 और बागेश्वर 157 कोरोना के नये मरीज पाए गए।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply