Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / रामनगर : वन रक्षक ही बने भक्षक, 43 पेड़ों कटान में दो निलंबित

रामनगर : वन रक्षक ही बने भक्षक, 43 पेड़ों कटान में दो निलंबित

रामनगर। अवैध रूप से 43 पेड़ों के कटान मामले में जांच के बाद डीएफओ बलवंत सिंह ने रामनगर तराई पश्चिमी के शिवनाथपुर क्षेत्र में तैनात दो वन रक्षकों को निलंबित कर दिया। आरोप है कि इन दोनों वन रक्षकों की मिलीभगत से वन तस्करों ने अवैध कटान को अंजाम दिया था।
गौरतलब है कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले शिवनाथपुर क्षेत्र में 4 दिन पूर्व खैर के साथ ही अन्य पेड़ों का अवैध तरीके से तस्करों ने कटान कर लिया था। मीडिया के हस्तक्षेप के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। मामले में कुछ वन रक्षकों की मिलीभगत से वन तस्करों ने अवैध पेड़ कटान को अंजाम दिया था।
मामले में डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने जांच के आदेश दे दिए थे। 3 दिन  जांच और कॉम्बिंग करने पर पता लगा कि दो वन रक्षकों की संलिप्तता से शिवनाथपुरा के एक बीट में 12 पेड़ और दूसरी बीट में 31 पेड़ों का अवैध कटान किया गया था। इसके बाद दो वन रक्षकों शंकर सिंह और महेंद्र सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। डीएफओ ने कहा कि अगर अन्य कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इसमें संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply