Monday , April 29 2024
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / उत्तराखंड : मानसून की बेरुखी से मौसम विज्ञानी भी हैरान, आज आसमान से बरसेगी आग!

उत्तराखंड : मानसून की बेरुखी से मौसम विज्ञानी भी हैरान, आज आसमान से बरसेगी आग!

देहरादून। मानसून ने राज्य में दस्तक बेशक दस दिन पहले दे दी हो, लेकिन हर साल की तरह इस बार मानसून में बारिश का वो नजारा नहीं दिखाई दे रहा है, जो अमूमन इन दिनों में देखने को मिलता है। मानसून की बेरुखी से मौसम विज्ञानी भी हैरान हैं। 
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश के साथ बौछार पड़ने की संभावना है, लेकिन बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राजधानी में वैसे तो आसमान साफ रहेगा, लेकिन आंशिक रूप से कहीं-कहीं बादल भी छा सकते हैं। मौसम विज्ञानियों ने तापमान को लेकर जो भविष्यवाणी की है, उसके मुताबिक अगले 24 घंटे में लोगों को एक बार फिर जबरदस्त गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विज्ञानियों ने न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई है। ऐसे में एक बार फिर पारा चढ़ने के साथ ही लोगों को अगले 24 घंटे में गर्मी का सामना करना पड़ेगा। 

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply