Saturday , April 27 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / काठगोदाम पहुंची शताब्दी, आज से दौड़ेगी मसूरी एक्सप्रेस

काठगोदाम पहुंची शताब्दी, आज से दौड़ेगी मसूरी एक्सप्रेस

देहरादून। दिल्ली और देहरादून के बीच संचालित होने वाली मसूरी एक्सप्रेस का संचालन आज मंगलवार से फिर शुरू हो रहा है। शताब्दी एक्सप्रेस आज हल्द्वानी के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंची।
मसूरी एक्सप्रेस के दोबारा संचालित किए जाने के बाद देहरादून से हरिद्वार, लक्सर, नजीबाबाद, बिजनौर, गजरौला, हापुड़, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे स्टेशन अधीक्षक (परिचालन) सीताराम शंकर ने बताया कि ट्रेन के संचालन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मसूरी एक्सप्रेस आज मंगलवार रात को पुरानी दिल्ली से रवाना होगी जो बुधवार सुबह 8:25 बजे देहरादून पहुंचेगी। कोरोना संकट के चलते फिलहाल देहरादून-नई दिल्ली, देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी, देहरादून- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस के संचालन को मंजूरी दी गई है।  
लॉकडाउन के बाद से बंद शताब्दी एक्सप्रेस आज मंगलवार को हल्द्वानी के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंची। शताब्दी 57 यात्रियों को लेकर हल्द्वानी पहुंची। रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस (05055/05056) का संचालन आज मंगलवार से प्रारंभ होगा। अब काठगोदाम से नई दिल्ली के लिए शताब्दी के संचालन को हरी झंडी दे दी गई। यह ट्रेन अब नियमित तौर पर संचालित होगी। इसी तरह रामनगर रेलवे स्टेशन से रामनगर-आगरा फोर्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुरू होगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी। इससे पूर्व रामनगर से रामनगर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन का संचालन शुरू हो चुका है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply