Tuesday , April 30 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : …तो नई खेल नीति पर कुंडली मारे बैठा था वित्त विभाग

उत्तराखंड : …तो नई खेल नीति पर कुंडली मारे बैठा था वित्त विभाग

नौकरशाही का खेल

  • अब मुख्यमंत्री के दखल से नई खेल नीति को मिली हरी झंडी
  • कैबिनेट में प्रस्ताव के बाद भी वित्त विभाग ने लगाया था अड़ंगा

देहरादून। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दखल से नई खेल नीति को हरी झंडी मिल गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को हरसंभव सुविधा दी जाएगी। खेल नीति भी जल्द आएगी। जिसमें धन की बाधा आड़े नहीं आएगी।
गौरतलब है कि प्रदेश में वित्त विभाग की आपत्ति के चलते खेल नीति अधर में लटकी है। खेल नीति को अक्तूबर वर्ष 2020 में इस शर्त के साथ कैबिनेट में लाया गया था कि बाद में वित्त की मंजूरी ले ली जाएगी, लेकिन वित्त विभाग की ओर से बजट को लेकर आपत्ति लगाई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई जा रही है। जिसमें खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा दी जाएगी।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply