Sunday , April 28 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे का तीर्थपुरोहित करेंगे विरोध

पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे का तीर्थपुरोहित करेंगे विरोध

देहरादून। पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ भ्रमण को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस मौके पर उत्तराखंड सरकार द्वारा देश भर में स्थित विभिन्न अखाड़ों के महामंडलेश्वरों को भी केदारनाथ आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही देश भर में बीजेपी द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। एक तरफ जहां सरकार पीएम मोदी के दौरे को लेकर जी-जांन से तैयारियों में जुटी हुई है, वहीं उत्तराखंड के तीर्थ पुरोहितों ने पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ धाम दौरे का विरोध करने का ऐलान किया है। बता दें कि तकरीबन एक माह के लिए शांत हुआ तीर्थपुरोहितों का आंदोलन अब फिर शुरू हो चुका है। एक बार फिर तीर्थपुरोहित देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर मुखर हैं। साथ ही देवस्थानम बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति के गठन को लेकर भी तीर्थपुरोहितों में रोष है। पुरोहितों ने आरोप लगाया है कि देवस्थानम बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति में तीर्थ पुरोहितों की जगह बीजेपी पार्टी से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है। चार धाम तीर्थ पुरोहित, हक हकूकधारी महापंचायत के प्रवक्ता डा. बृजेश सती का कहना है कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार की कथनी और करनी में अंतर सामने आ रहा है। सरकार ने ऐलान किया था कि समिति में तीर्थ पुरोहितों को शामिल किया जाएगा, लेकिन बावजूद इसके जिन लोगों को समिति में शामिल किया गया है, उनका तीर्थ पुरोहितों से कोई सरोकार ही नहीं है। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि सरकार ने उनके साथ विश्वासघात किया है। इसका अब जोरदार विरोध होगा। जब तक देवस्थानम बोर्ड भंग नहीं हो जाता, विरोध प्रदर्शन नहीं रुकेंगे। सरकार को अब पहले देवस्थानम बोर्ड भंग करने का आदेश करना होगा, उसी के बाद आंदोलन समाप्त होंगे।

वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सोमवार शाम को दिल्ली के लिए रवाना हुए। माना जा रहा है कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर विरोध बढ़ता देख और पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पार्टी हाईकमान के साथ मुलाकात करेंगे। माना यह भी जा रहा है कि पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे से पहले ही देवस्थानम बोर्ड को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply