Sunday , May 5 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखण्ड झांकी की थीम केदारखण्ड होगी

गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखण्ड झांकी की थीम केदारखण्ड होगी

राजपथ में आयोजित होने वाली परेड के लिए उत्तराखण्ड राज्य की झांकी का विषय ‘केदारखण्ड’

देहरादून-26 जनवरी 2021 को 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ में आयोजित होने वाली परेड के लिए उत्तराखण्ड राज्य की झांकी का चयन हो गया है, राज्य सूचना महानिदेशक डॉ0 मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि रक्षा मंत्रालय भारत सरकार में पांच बार की बैठक के बाद यह अवसर मिला। उन्होंने बताया कि राज्य की ओर से इस बार 26 जनवरी को राजपथ में प्रदर्शित की जाने वाली झांकी का विषय ‘केदारखण्ड’ रखा गया है। झांकी के अगले भाग में राज्य पशु ‘कस्तूरी मृग‘, राज्य पक्षी ‘मोनाल’ एवं राज्य पुष्प ‘ब्रह्मकमल’ तथा पीछले भाग में केदारनाथ मन्दिर परिसर एवं ऋद्धालुओं को दर्शाया गया है।

About team HNI

Check Also

Uttarakhand Board Result 2024: कल घोषित होगा परीक्षा परिणाम, इस लिंक से कर पाएंगे चेक

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी होगा। कल …

Leave a Reply