Tuesday , April 16 2024
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / इन तारीखों में बंद होंगे चारों धामों के कपाट

इन तारीखों में बंद होंगे चारों धामों के कपाट

श्री बदरीनाथ/उत्तरकाशी : चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को शाम 3 बजकर 35 मिनट पर, श्री केदारनाथ धाम के कपाट 27 अक्टूबर प्रात: 8.30 बजे भैया दूज के दिन, श्री गंगोत्री धाम के कपाट 26 अक्टूबर गोवर्धन पूजा के दिन 12 बजकर एक मिनट पर तथा यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज 27 अक्टूबर को मध्याह्न अभिजीत मुहूर्त में शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे। श्री हेमकुंड साहिब लक्ष्मण मंदिर के कपाट 10 अक्टूबर को बंद होंगे।
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि आज विजयदशमी के अवसर पर विधि-विधान पंचांग गणना के पश्चात तय हुई। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय एवं उपाध्यक्ष किशोर पंवार की उपस्थिति में आयोजित धार्मिक समारोह में रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने कपाट बंद होने की तिथि 19 नवंबर घोषित की। इससे पहले श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी मंदिर प्रांगण में आ जाते है और श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे। कुबेर जी रात्रि अवस्थान हेतु बामणी गांव चले जायेंगे। जबकि उद्धव जी रावल मंदिर के निकट रहते है। दिनांक 20 नवंबर को देव डोलियां श्री बदरीनाथ धाम से पांडुकेश्वर एवं श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ हेतु प्रस्थान करेंगी।
मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 27 अक्टूबर प्रात: साढ़े आठ बजे शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे। भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली 27 अक्टूबर को फाटा, 28 अक्टूबर को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी तथा 29 अक्टूबर को श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी। इसी के साथ पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भगवान केदारनाथ जी की शीतकालीन पूजा शुरू हो जायेंगी।
श्री गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट/ गोवर्धन पूजा के दिन 26 अक्टूबर दोपहर को बंद हो जायेंगे। उसी दिन मां गंगा की डोली गंगोत्री से देवी मंदिर मुखीमठ (मुखवा) हेतु प्रस्थान करेगी। इस अवसर पर गंगोत्री मंदिर समिति अध्यक्ष हरीश सेमवाल, सचिव सुरेश सेमवाल, दिनेश सेमवाल, महेश सेमवाल मौजूद रहे। यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज 27 अक्टूबर को बंद हो दोपहर के अभिजीत मुहूर्त में बंद जायेंगे। मां यमुना की उत्सव डोली इसी दिन शीतकालीन गद्दीस्थल खुशीमठ (खरसाली) के लिए प्रस्थान करेगी।
द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट शुक्रवार 18 नवंबर को बंद होंगे तथा 21 नवंबर सोमवार के दिन मद्महेश्वर मेला आयोजित होगा। श्री मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली विभिन्न पड़ावों 18 नवंबर को गौंडार, 19 नवंबर को रांसी, 20 नवंबर को गिरिया, 21 नवंबर को श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी। श्री ओंकारेश्वर ‌मंदिर‌ ऊखीमठ पहुंचेगी। 21 नवंबर को मद्महेश्वर मेला आयोजित होगा। श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित कपाट बंद होने की तिथि तय होने के समारोह के अवसर पर पुजारी शिव शंकर लिंग, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल आदि मौजूद रहे।तृतीय केदारनाथ तुंगनाथ जी के कपाट 7 नवंबर सोमवार को बंद होंगे। तथा इसी दिन श्री तुंगनाथ जी की उत्सव डोली चोपता पहुंचेगी, भनकुन, भूतनाथ होते हुए उत्सव डोली श्री मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ पहुंचेगी। आज मक्कूमठ में तिथि घोषित करने के अवसर पर मठापति राम प्रसाद मैठाणी, पूर्व मंदिर अधिकारी भूपेंद्र मैठाणी बलबीर नेगी आदि मौजूद रहे। चतुर्थ केदार तुंगनाथ के कपाट सोमवार 17 अक्टूबर सायंकाल 5.13 बजे बंद हो रहे है।
गुरुद्वारा हेमकुंड ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्र जीत सिंह बिंद्रा तथा सरदार सेवा सिंह ने बताया कि श्री हेमकुंड साहिब तथा लोकपाल तीर्थ के कपाट शीतकाल हेतु 10 अक्टूबर सोमवार को बंद हो रहे है।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि अभी तक उत्तराखंड चार धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 38,34,823 हो गयी है। गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब से प्राप्त जानकारी के अनुसार सवा दो लाख यात्री हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके हैं।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply