Saturday , April 27 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / प्रदेश के आठ और निजी अस्पतालों में मिलेगा आयुष्मान योजना के तहत इलाज, पढ़ें पूरी सूची

प्रदेश के आठ और निजी अस्पतालों में मिलेगा आयुष्मान योजना के तहत इलाज, पढ़ें पूरी सूची

देहरादून। प्रदेश आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को उपचार सेवाएं देने वाले अस्पतालों में आठ निजी अस्पताल और जुड़ गए हैं। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इन्हें सूचीबद्ध कर दिया है, जिसमें ऊधमसिंह नगर के तीन, पिथौरागढ़ के दो, देहरादून, हरिद्वार व रुद्रपुर का एक-एक अस्पताल शामिल है।

बता दें पूर्व में प्रदेश के 102 सरकारी और 126 निजी अस्पतालों को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत सेवाओं के लिए सूचीबद्ध किया था। अब राज्य के दूरस्थ जनपद पिथौरागढ़ के निजी अस्पताल का नाम भी इसमें शामिल किया गया है। प्रदेश में अब 102 सरकारी अस्पताल और 134 निजीअस्पताल हो गए हैं। कुल मिलकर प्रदेश भर में आयुष्मान योजना के तहत 236 अस्पताल में इलाज हो सकेगा।

इन आठ निजी अस्पताल में मिलेगी सुविधा…

1. स्पंदन हार्ट सेंटर- देहरादून
2. भगवती हॉस्पिटल- हरिद्वार
3. महाजन हॉस्पिटल- ऊधमसिंह नगर
4. इमेज आई हॉस्पिटल- ऊधमसिंह नगर
5. नरूला हॉस्पिटल- ऊधमसिंह नगर
6. द मेडिसिटी- रुद्रपुर
7. संजीवनी हॉस्पिटल एवं मेडिकोज- पिथौरागढ़
8. रेनु जगदीश डाइग्नोस्टिक एंड ट्रामा सेंटर- पिथौरागढ़

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply