Wednesday , May 1 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : प्राथमिक विद्यालय के ऊपर गिरा वाहन, 4 लोग घायल

उत्तराखंड : प्राथमिक विद्यालय के ऊपर गिरा वाहन, 4 लोग घायल

विकासनगर। चकराता गोरा घाटी मोटर मार्ग पर बरौंथा के समीप एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर बरौंथा प्राथमिक विद्यालय की छत के ऊपर जा गिरा। गनीमत रही कि आज आंबेडकर जयंती की छुट्टी थी, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं एक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

एसडीआरएफ के एसआई योगेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि बरौंथा के पास यूटिलिटी वाहन संख्या (यूके 07 सीए 066 98) अनियंत्रित होकर प्राथमिक विद्यालय के ऊपर जा गिरा। जिसमें चार लोग घायल हो गए। हालांकि, वाहन में छह लोग सवार थे। दो लोग सकुशल हैं दुर्घटना में अरुण कुमार निवासी नौगांव, रमेश निवासी छमरोठा उत्तरकाशी, संदीप निवासी भंकोली नौगांव उत्तरकाशी और सुभाष निवासी कुवाडी नौगांव घायल हो गए है। जिसमें अरुण कुमार को गंभीर चोटें आई हैं।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply