Saturday , April 27 2024
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / उत्तरकाशी : भारी बारिश से मकान क्षतिग्रस्त, मलबे में दबने से महिला की मौत

उत्तरकाशी : भारी बारिश से मकान क्षतिग्रस्त, मलबे में दबने से महिला की मौत

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ के कुमराडा गांव के मुंडारा नामे तोक में भारी वर्षा के चलते एक मकान जमींदोज हो गया है। जिसमें एक महिला की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर आपदा प्रबंधन की टीम रवाना हो गई है। मृतक महिला का नाम भट्टू देवी (60) पत्नी जुरूलाल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मकान एक मंजिला का था जो की पत्थर से बना था। आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि मलबे में दबने से एक महिला की मौत हुई है। शव को मलबे से निकाला जा रहा है। महिला के परिजनों को सरकारी मानकों के अनुसार प्रतिकर (मुआवजा) दिया जाएगा।
इसके अलावा लगातार हो रही भारी बरसात के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्वारीगाड हेल्गूगाड के पास मार्ग बाधित है। साथ ही यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग तथा कोर्ट के पास मार्ग बाधित है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply