Tuesday , April 23 2024
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / काबुल के एयरपोर्ट के पास हुई एयरस्ट्राइक पर अमेरिकी सेना का बयान

काबुल के एयरपोर्ट के पास हुई एयरस्ट्राइक पर अमेरिकी सेना का बयान

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास हुई एयरस्ट्राइक पर अमेरिकी सेना का बयान सामने आया है| अमेरिका ने बताया है कि सैन्य बलों ने काबुल में एक गाड़ी पर आत्मरक्षा के लिए एयरस्ट्राइक की है| इससे हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए पैदा हुआ आईएसआईएस-के का खतरा खत्म हो गया |

काबुल एयरपोर्ट के पास कुछ देर पहले एक हवाई हमला हुआ, जिसमें एक रिहाइशी इलाके में निशाना बनाया गया था| पहले यह रिपोर्ट्स सामने आईं कि काबुल एयरपोर्ट के पास रॉकेट से हमला किया गया है, लेकिन कुछ देर बाद अमेरिकी अधिकारियों और तालिबान ने दावा किया कि यह अमेरिका ने एयर स्ट्राइक की है| तालिबान ने कहा कि काबुल एयरपोर्ट के लिए खतरा बने एक वाहन को निशाना बनाया गया है|

अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता बिल अर्बन ने कहा, ”अमेरिकी सैन्य बलों ने आज काबुल में एक गाड़ी पर आत्मरक्षा में मानव रहित ओवर-द-क्षितिज हवाई हमला किया| इससे हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (काबुल एयरपोर्ट) पर एक आईएसआईएस-के का खतरा खत्म हो गया| हमें विश्वास है कि हमने लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है|” उन्होंने आगे कहा कि गाड़ी में पर्याप्त मात्रा में विस्फोटक होने का संकेत था| हम नागरिकों की हताहत होने की आशंकाओं का आकलन कर रहे हालांकि, इसके हमारे पास कोई संकेत नहीं हैं|

काबुल एयरपोर्ट के पास हुए हवाई हमले के बाद चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल हो गया| लोग चीखते-चिल्लाते हुए अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए नजर आए| जिस जगह पर हमला हुआ था, वहां से धुआं भी उठता हुआ दिखाई दिया| तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह ने बताया है कि हमले में दो लोगों के मरने की जानकारी है| हमले के बाद कई लोग घरों की छतों से भी भागते हुए दिखाई दिए |

 

About team HNI

Check Also

भारतीय राजनयिक को कनाडा ने किया निष्कासित, पीएम ट्रूडो ने लगाए ये गंभीर आरोप…

ओटावा। कनाडा और भारत के बीच मनमुटाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच, कनाडा ने भारत …

Leave a Reply