Sunday , April 28 2024
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / तालिबान विद्रोहियों के भय से अफगानिस्तान के राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे

तालिबान विद्रोहियों के भय से अफगानिस्तान के राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे

  • आज भारत की अध्यक्षता में यूएनएससी की होगी बैठक
  • अहम सवाल अफगान की ओर से कौन रखेगा पक्ष

नई दिल्ली। तालिबान विद्रोहियों के भय से अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी सहित कई सांसद देश छोड़कर भाग गए हैं। देश के आम नागरिक भी अफगानस्तिान छोड़ रहे हैं। इसके अबताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है। वहीं, तालिबान विद्रोहियों के डर से आम नागरिक भी अफगान छोड़ रहे हैं, काबुल एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। कई देशों के अधिकारी भी काबुल एयरपोर्ट से रवाना हो रहे हैं। आज भारत की अध्यक्षता में यूएनएससी की बैठक होगी। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले से ही न्यूयॉर्क में मौजूद हैं, लेकिन पिछले 24 घंटों के भीतर अफगानिस्तान में जिस तेजी से घटनाक्रम बदला है, उस लिहाज से यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। हालांकि, सबसे अहम सवाल यह है कि इस बैठक में अफगानिस्तान की ओर से प्रतिनिधि कौन होगा और अफगानिस्तान का पक्ष कौन और कैसे रखेगा। काबुल एयरपोर्ट पर फायरिंग की खबर आ रही है। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन एयरपोर्ट पर हर तरफ भगदड़ की स्थिति मची है। फायरिंग के बाद मची भगदड़ में कई लोगों को घायल होने की खबर है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply