Monday , April 29 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / बिहार में नीतीश-सुशील मोदी की जोड़ी बरकरार

बिहार में नीतीश-सुशील मोदी की जोड़ी बरकरार

पटना। आज बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर रविवार का दिन बेहद अहम रहा। नीतीश कुमार को एनडीए के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। अब वह सोमवार को सुबह 11.30 बजे राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। उपमुख्यमंत्री पर को लेकर जारी अटकलों पर विराम लग गया है। एक बार फिर सुशील कुमार मोदी को उपमुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के लिए चुना गया है।
अब नीतीश सरकार गठन का दावा पेश करने के लिए राजभवन पहुंच गए हैं। इससे पहले भाजपा और जदयू के विधायक दल की बैठक हुई। भाजपा की बैठक में जहां किसी को भी विधायक दल का नेता नहीं चुना गया। वहीं जदयू की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद सभी विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पहुंचे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव ने भी सरकार गठन को लेकर नीतीश के घर पर बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के नाम पर सहमति बनी। नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद सोमवार सुबह वह राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। नीतीश सोमवार को 11.30 बजे बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। वहीं सुशील कुमार मोदी एक बार फिर राज्य के उपमुख्यमंत्री का कार्यभार संभालेंगे।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply