Saturday , April 27 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / उज्ज्वला योजना : तीसरे रसोई गैस सिलेंडर के लिए एडवांस में नहीं मिलेगी राशि

उज्ज्वला योजना : तीसरे रसोई गैस सिलेंडर के लिए एडवांस में नहीं मिलेगी राशि

  • तीन फ्री रसोई गैस सिलेंडर योजना में अब पहले खुद करना होगा तीसरे सिलेंडर का भुगतान

देहरादून। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना यानी (पीएमयूवाई) के तहत दिए जाने वाले तीन फ्री रसोई गैस सिलिंडर व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। लॉकडाउन में घोषणा की गई थी कि योजना के तहत 1 अप्रैल से 30 जून के बीच तीन फ्री गैस सिलेंडर दिए जाएंगे।
इन सिलेंडरों को खरीदने के लिए एडवांस में उपभोक्ताओं के खाते में धनराशि डाली जा रही थी, लेकिन तीसरे रसोई गैस सिलेंडर का भुगतान उपभोक्ता को पहले खुद करना होगा। बाद में राशि खाते में ट्रांसफर की जाएगी। यानी तीसरे रसोई गैस सिलेंडर के लिए राशि एडवांस में नहीं मिलेगी। उत्तराखंड में योजना के दो लाख से भी अधिक लाभार्थी हैं। इनमें से करीब डेढ़ लाख लोग योजना के तहत सिलिंडर खरीदे चुके हैं।
आईओसी के सेल्स मैनेजर सुधीर कश्यप ने बताया कि अब धनराशि तब ही खाते में डाली जाएगी। जब लाभार्थी गैस सिलेंडर खरीदेगा। इसके तहत तेल कंपनी एलपीजी डिस्ट्र्ब्यिूटर के कंफर्मेशन का इंतजार करेगी। यानी जैसे ही संबंधित एलपीजी वितरक तेल कंपनी को सूचना देता है और यह डाटा तेल कंपनी की वेबसाइट पर अपडेट होगा, वैसे ही संबंधित खाताधारक के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply