Wednesday , April 24 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / चमोली : वंडर टू वेस्ट पार्क देख अभिभूत हुए त्रिवेंद्र

चमोली : वंडर टू वेस्ट पार्क देख अभिभूत हुए त्रिवेंद्र

गोपेश्वर से महिपाल।
आज गुरुवार चमोली जिले के भ्रमण पर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनपद मुख्यालय में जिला प्रशासन की पहल पर निर्मित वेस्ट टू वंडर पार्क का निरीक्षण कर इसे अनुपम उदाहरण करार दिया है। वेस्ट टू वंडर पार्क की खूबसूरती देख मुख्यमंत्री अभिभूत हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन ने जिस तरह से यहां पर अनुपयोगी वस्तुओं का इस्तेमाल कर एक खूबसूरत पार्क तैयार किया है, वह सभी के लिए प्रेरणादायक और लाभकारी है। हम अपने आसपास तथा घरों पर भी अनुपयोगी वस्तुओं का इस्तेमाल कर उसे सदुपयोग में ला सकते हैं। इससे जहां एक ओर अनुपयोगी वस्तुओं का बेहतर उपयोग होगा, वहीं पर्यावरण को होने वाले नुकसान से भी रोकने में मदद मिलेगी।

जिला प्रशासन ने डीएम स्वाति भदोरिया की परिकल्पना पर बने वेस्ट टू वंडर पार्क में खराब टायर एवं प्लास्टिक की खाली बोतलों से जिस तरह से डिजाइन कर एक खूबसूरत पार्क तैयार किया गया है, वह सभी के लिए संदेशपरक है। सीएम ने खुद कुछ पल यहां पर बैठकर जिलाधिकारी के साथ जनपद मे हेरिटेज स्ट्रीट तैयार करने को लेकर भी चर्चा की। ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को हमारे पहाड़ की परम्परा एवं संस्कृति के बारे मे भी जानकारी मिल सके।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply