Wednesday , April 24 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / कंगना पर तापसी पन्नू का पलटवार, बोलीं- इनका ‘डीएनए’ ही जहरीला

कंगना पर तापसी पन्नू का पलटवार, बोलीं- इनका ‘डीएनए’ ही जहरीला

मुंबई। सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन के मुद्दे पर कंगना रनौत और तापसी पन्नू में एक बार फिर जोरदार तू तू-मैं मैं शुरू हो गई है। हाल में तापसी के एक ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना रनौत ने उन्हें ‘बी ग्रेड’, ‘मुफ्तखोर’ और ‘मूर्ख’ कहा था। इसके जवाब में अब तापसी ने भी आज गुरुवार को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा है कि कंगना का डीएनए ही जहरीला है। तापसी और कंगना की इस लड़ाई पर सोशल मीडिया पर काफी लोग रिऐक्शंस दे रहे हैं।
दरअसल तापसी पन्नू कंगना के ट्वीट्स पर कुछ लोगों के रिऐक्शन का जवाब दे रही थीं। इसमें से एक जवाब में तापसी ने कहा कि अपनी राय रखना का पेटेंट केवल एक आदमी (कंगना) ने करवा लिया है। तापसी ने आगे यह भी कहा कि कंगना के डीएनए में जहर और गालियां भरी हुई हैं। तापसी ने खुद को टैग किए गए एक ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘लेकिन अगर किसी के डीएनए और आरएनए में या यहां तक कि प्लेटलेट्स का आधार ही यह हो।’
यूजर ने अपनी पोस्ट में कंगना के तापसी के बारे में लिखे ट्वीट्स को शेयर करते हुए लिखा था, ‘लगता है तापसी के ट्वीट से कोई बहुत ज्यादा आहत हो गया है। यह मजाकिया होना चाहिए था न कि इतना जहरीला और गाली-गलौज वाला।’ बता दें कि इससे पहले तापसी ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘अगर एक ट्वीट से आपकी एकता को धक्का लगता है, अगर एक चुटकुले से आपके विश्वास या एक शो से आपकी धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचती है तो आप ही हैं जिसे अपने वैल्यू सिस्टम को मजबूत बनाना है न कि दूसरों के लिए ‘प्रोपेगैंडा टीचर’ बन जाएं।’ माना जा रहा है कि यह ट्वीट तापसी ने बिना नाम लिए कंगना पर कटाक्ष करते हुए लिखा था।
इस ट्वीट पर कंगना रनौत बुरी तरह भड़क गईं। उन्होंने तापसी को जवाब देते हुए लिखा, ‘बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच, अपनी मातृभूमि और परिवार के विश्वास के लिए आदमी को खड़ा होना चाहिए, यही कर्म है यही धर्म भी है..फ्री फंड का सिर्फ खाने वाले मत बनो…इस का बोझ…इसीलिए मैं इन्हें बी ग्रेड बुलाती हूं…इन मुफ्तखोरों पर ध्यान मत दीजिए।’
कंगना यहीं नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा, ‘राष्ट्रविरोधी सामने आ गए हैं और वे मुद्दे को भटकाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। रुक जाइए, मैं आज अर्णब गोस्वामी के साथ इंटरव्यू करने जा रही हूं और परत दर परत इनकी सच्चाई सामने लाऊंगी हा हा हा।’

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply