Monday , April 29 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / सावधान! दिल्ली में फूटा कोरोना बम

सावधान! दिल्ली में फूटा कोरोना बम

  • बीते 24 घंटों में 8593 लोग हुए संक्रमित, 85 की हुई मौत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 8593 संक्रमित मिले, जबकि 85 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 7264 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
पिछले 24 घंटे में हुई 64121 सैंपल की जांच में 13.40 फीसदी संक्रमित मिले हैं, जो राष्ट्रीय औसत 4.2 फीसद से करीब तीन गुना अधिक है। राजधानी में अब तक कुल मरीज 4,59,975 हो गए हैं। जिनमें 4,10,118 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 7228 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना की मृत्युदर घटकर 1.57 फीसद हो गई है।
दिल्ली में फिलहाल 42,629 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से विभिन्न अस्पतालों में 8497, कोविड केयर सेंटर में 825 और कोविड हेल्थ सेंटर में 279 मरीज हैं। होम आइसोलेशन में 24,435 मरीज उपचाराधीन हैं। विभाग के अनुसार, वंदे भारत के तहत आए मरीज 194 बेड पर हैं। बीते मंगलवार को आरटी-पीसीआर से 19,304 और रैपिड एंटीजन से 44,817 सैंपल की जांच हुई है। दिल्ली में अभी तक 52,62,045 सैंपल की जांच हो चुकी हैं। हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 4016 हो गई है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply