Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / Coronavirus: देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में आए 6,050 मामले

Coronavirus: देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में आए 6,050 मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिकए बीते 24 घंटे में 6050 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। यह बीते दिन मिले नए केसों से करीब 13 फीसदी ज्यादा है। देश में कोरोना के सक्रिय केस यानी उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28.303 हो गई है। रिकवरी की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 3320  लोग कोरोना से ठीक हुए। वहीं अब तक कुल 44185858 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 13 लोगों क मौत हुई. अब तक कुल 530943 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है। रिकवरी रेट फिलहाल 98.75 प्रतिशत है। डेली पोजिटिविटी रेट 3.39 प्रतिशत है। वीकली पोजिटिविटी रेट 3.02 प्रतिशत है।

इससे पहले गुरुवार को देश में 195 दिन बाद कोरोना 5,335 नए मामले आए थे। पिछले साल 23 सितंबर को कोरोना के 5,383 दैनिक मामले सामने आए थे। देश में अब तक 4.47 कारोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply